वन विभाग की निष्क्रियता से बालेहोन्नूर बंद
चिक्कमगलूरु. बीते चार दिनों में हाथी के हमलों में चार लोगों की जान चली गई है, परन्तु वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने सोमवार (28 जुलाई) को बालेहोन्नूर बंद का आह्वान किया।
स्थानीय लोगों ने स्वप्रेरणा से दुकानें और व्यवसाय बंद कर अपना आक्रोश जाहिर किया। इस बंद के चलते बालेहोन्नूर-खांड्या कस्बे पूरी तरह से बंद रहे, साथ ही निजी स्कूलों में भी छुट्टी घोषित की गई थी।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वन विभाग हाथी आतंक को रोकने में असफल रहा है और लगातार हो रही मौतों के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।