पुलिस विभाग ने की तलाश में सहयोग करने की अपील
शिवमोग्गा. शहर के दोड्डपेट पुलिस थाना क्षेत्र से विभिन्न स्थानों पर 4 लोग लापता हुए हैं। पुलिस विभाग ने किसी को इनके बारे में जानकारी मिले तो वे तुरंत दोड्डपेट पुलिस थाना, फोन नंबर 08182-261414 पर संपर्क कर सूचना देने का आग्रह किया है।
मामला 1 : हासन जिले के विजयनगर निवासी बी. चंद्रगौड़ा के 35 वर्षीय पुत्र विजयकुमार 19 जुलाई को शिवमोग्गा स्थित मानस अस्पताल से लापता हुआ है।
मामला 2 : उल्लाल तालुक पंजाजे गांव निवासी प्रवीण कुमार की पत्नी पूजा (21 वर्ष) अगस्त 2024 में अपनी मां के घर दावणगेरे जाते समय, शिवमोग्गा निजी बस स्टैंड से लापता हुई है।
मामला 3 : शिवमोग्गा के भारती कॉलोनी 2 क्रॉस निवासी, एन.टी. रोड स्थित गिरी टिफिन सेंटर चलाने वाले श्रीनिवास (50 वर्ष) और उनकी पत्नी जयम्मा (45 वर्ष) 5 जुलाई को घर से निकले थे और अब तक वापस नहीं लौटे।