कोप्पल. स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री मधु बंगारप्पा ने कहा कि राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों को मजबूत बनाने के लिए पूरे राज्य में कर्नाटक पब्लिक स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों के लिए नि:शुल्क बस व्यवस्था शुरू करने का फैसला किया है।
कुकनूर कस्बे में पत्रकारों से बातचीत में बंगारप्पा ने कहा कि केपीएस स्कूलों में बड़ी संख्या में गरीब बच्चे पढ़ रहे हैं। उन्हें एलकेजी से पीयूसी तक की शिक्षा मिल रही है। वहां पढऩे वाले बच्चों की सुविधा के लिए यह फैसला किया गया है। नि:शुल्क बस व्यवस्था सबसे पहले उन क्षेत्रों में शुरू की जाएगी जहां इसकी जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सरकारी स्कूलों के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं। राज्य में 46 हजार स्कूल हैं, जहां 57 लाख छात्र पढ़ रहे हैं। मेरे साथ-साथ शिक्षकों को भी इनके विकास के लिए कदम उठाने चाहिए। सभी के मेहनत करने पर ही सरकारी स्कूलों को मजबूत बनाया जा सकता है।