सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की कोब्रा कमांडो तैनाती से नक्सल गतिविधियों में कमी
बंडी संजयकुमार ने जताया विश्वास
बेलगावी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजयकुमार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के मार्गदर्शन में कोब्रा कमांडो और अन्य सुरक्षा बलों के प्रयासों से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उग्र गतिविधियों में गंभीर कमी आने की जानकारी दी और बताया कि सरकार अगले मार्च तक नक्सल-मुक्त भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
बंडी संजयकुमार ने खानापुर तालुक के जामबोटी क्षेत्र स्थित कोब्रा जंगल युद्ध प्रशिक्षण स्कूल में 36 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नए प्रशिक्षण भवन, एविएशन हॉल, अधिकारियों का मेस और 180 सैनिकों के बैरकों का उद्घाटन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में यह जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में कोब्रा कमांडो और अन्य सुरक्षा बलों की सक्रियता से नक्सल समस्या का पूर्ण समाधान संभव है और आगामी महीनों में इसकी पूरी तरह समाप्ति सुनिश्चित की जाएगी।
