अपराधियों में डर पैदा करने के लिए कार्रवाई करे सरकारबेलगावी के सांसद जगदीश शेट्टर।

सांसद जगदीश शेट्टर ने संवेदना व्यक्त की

हुब्बल्ली. बेलगावी के सांसद जगदीश शेट्टर ने कहा कि शहर में पांच साल की बच्ची का अपहरण और नृशंस हत्या एक राक्षसी कृत्य है। पूरे देश के लोगों का दिमाग प्रदूषित हो गया है। राज्य सरकार को ऐसे कृत्य करने वालों में डर पैदा करने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।

वे मंगलवार को उप-जेल के निकट मृतक लडक़ी के घर का दौरा कर लडक़ी के परिवार को संवेदना व्यक्त करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पिता पेंटिंग करके और मां घरेलू काम करके अपना गुजारा कर रहे हैं। मां के काम पर जाने के बाद खोल रही बच्ची को आरोपी ने उठा ले गया और उसकी निर्मम हत्या कर दी, जो एक जघन्य कृत्य था। लडक़ी का परिवार बेहद गरीब है और राज्य सरकार ने उसके परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। वे राज्य सरकार ने 25 लाख रुपए की घोषणा करने की मांग करेंगे।

शेट्टर ने कहा कि पूरे राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। ऐसी घटनाएं बेलगावी और बेंगलूरु सहित हर जगह हो रही हैं। राज्य में सख्त शासन का पतन ऐसी सभी समस्याओं का कारण है। गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को सुशासन उपलब्ध कराने की जरूरत है। आरोपियों में डर पैदा करने के हालात निर्माण करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि आरोपी ने गांजा का सेवन करने के बाद इस कृत्य को अंजाम दिया। इसलिए, शहर सहित सभी शहरों में गांजा पर अधिक प्रतिबंध लगाना चाहिए। गांजा की जड़ को नष्ट करना चाहिए। राज्य सरकार को इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम शुरू करना चाहिए। राज्य सरकार को इसे चेतावनी के रूप में लेना चाहिए और कानूनी व्यवस्था करनी चाहिए।

शेट्टर ने कहा कि यह अच्छी बात है कि जब आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था तो पुलिस ने गोली चला दी। मैं क्रूर हत्या करने वाले व्यक्ति को दी गई सजा की सराहना करता हूं। पुलिस को बधाई देता हूं। आरोपी का पोस्टमार्टम कराने की जरूरत है। जनहित याचिका पर अदालत फैसला करेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *