ग्राम पंचायत कर्मचारियों ने किया प्रदर्शनशिवमोग्गा जिला पंचायत कार्यालय के सामने सोमवार को प्रदर्शन करते किसान।

शिवमोग्गा. ग्राम पंचायत कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न 23 प्रमुख मांगों को लेकर शिवमोग्गा जिला पंचायत कार्यालय के सामने सोमवार को प्रदर्शन कर राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।

ग्राम पंचायत कर्मचारी संगठन का कहना है कि वे लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, परन्तु अब तक कई महत्वपूर्ण मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे नाराज होकर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

प्रमुख मांगें

-अन्य विभागों के कर्मचारियों को ग्राम पंचायत कर्मचारी न माना जाए।
-हर कर्मचारी को 31,000 रुपए मासिक वेतन दिया जाए।
-कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके परिवार को 6,000 रुपए मासिक पेंशन दी जाए।
-ग्राम पंचायत स्वच्छ वाहन कर्मचारियों की सेवा स्थायी की जाए।
-वर्तमान संविदा और वार्षिक पंजीकरण प्रणाली को रद्द किया जाए।
-15वें वित्त आयोग के तहत वेतन दिया जाए।
-प्रत्येक कर्मचारी को 15,000 रुपए मासिक वेतन सुनिश्चित किया जाए।
-कर वसूलने वाले, डेटा एंट्री ऑपरेटर, जल वितरणकर्मी, सुरक्षा गार्ड, और सफाई कर्मचारियों को स्थायी कर्मचारी घोषित किया जाए।
-ग्राम पंचायत कर्मचारियों को स्थानांतरण की सुविधा दी जाए।
-ग्राम पंचायतों में लेखा सहायक के पद सृजित किए जाएं।
-सेवा अवधि के आधार पर वेतनवृद्धि हो।
-कर्मचारियों के अस्पताल खर्चों का वहन सरकार करे।

प्रदर्शन का नेतृत्व सीटू की ओर से किया गया और इसमें राज्य सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की गई। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर सरकार इन मांगों पर जल्दी ध्यान नहीं देती, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *