हुब्बल्ली. लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली ने कहा कि हर कोई अगले मुख्यमंत्री के बारे में बात कर रहा है परन्तु इसके लिए गुरु की शक्ति जुटानी होगी। शनि को उस ओर से इस ओर जाना चाहिए। कई लोग केपीसीसी अध्यक्ष बनने के लिए भी तैयार हैं।
शहर में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए जारकीहोली ने कहा कि सिद्धरामय्या ने 30 सालों में राज्य को बेहतर बनाया ह परन्तु उनका व्यक्तित्व उनके साथ रहेगा, उनकी इच्छाशक्ति उनके साथ रहेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार राहुल गांधी से मिलने दिल्ली गए हैं। वहां कुछ काम होगा। उन्हें मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में कहना चाहिए। निगम-बोर्ड में नियुक्तियों का मामला अंतिम होगा।
जारकीहोली ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला के साथ केपीसीसी अध्यक्ष के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। मुझे सितंबर क्रांति के बारे में भी पता नहीं है। मंत्री के.एन. राजन्ना को खुद यह कहना चाहिए।
अगर आरएसएस और भाजपा न होते, तो हिंदुत्व जिंदा नहीं रहता कहकर बेलगावी के सांसद जगदीश शेट्टर की ओर से दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि क्या आरएसएस के न होने पर हिंदू राष्ट्र नहीं था? भाजपा मतदाताओं को डराने के लिए ये सब कह रही है।
जारकीहोली ने कहा कि यूरिया खाद की कमी है। यह केंद्र और राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है। दोनों सरकारों को मिलकर इस समस्या का समाधान करना चाहिए।