दिल्ली जाने पर भी नहीं मिलते हावेरी सांसद बसवराज बोम्मईपूर्व मंत्री बी.सी. पाटील।

पूर्व मंत्री बी.सी. पाटील ने जताई नाराजगी

हावेरी. पूर्व मंत्री बी.सी. पाटील ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हमारे हावेरी सांसद बसवराज बोम्मई बहुत बड़े आदमी हैं। जब दिल्ली जाते हैं, तो हम जैसे साधारण लोगों से मिलना तो दूर, फोन तक नहीं उठाते हैं।

शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पाटील ने कहा कि 22 जुलाई को राणेबेन्नूर में एक कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात बोम्मई से हुई थी। उस समय बोम्मई ने कहा कि वे दिल्ली जा रहे हैं। वे भी अगले दिन दिल्ली आएंगे और वहां मिलना चाहेंगे। इस पर बोम्मई ने कहा कि हमारा पीए है उससे संपर्क करें।

बी.सी. पाटील ने कहा कि पहले भी जब मैंने पूछा था कि आपसे कैसे संपर्क करें, तो बोम्मई ने कहा था कि मेरे पीए के जरिए संपर्क करिए। मैंने उनके पीए को फोन करके कहा कि बोम्मई साहब से मेरी बात कराइए। उन्होंने जवाब दिया कि साहब अगली गाड़ी में केंद्रीय मंत्री सोमन्ना के साथ हैं। मैंने फिर भी कहा कि कृपया उन्हें बोलिए कि मुझे फोन करें परन्तु दो दिन बीतने के बावजूद कोई कॉल नहीं आया।

उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि वहीं, दिल्ली में मैंने केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी, शोभा करंदलाजे और सांसद राघवेंद्र से मुलाकात की। राणेबेन्नूर-बयंदूर राष्ट्रीय राजमार्ग के बारे में तथा हिरेकेरूर के पास फ्लाईओवर निर्माण और सर्वज्ञ की प्रतिमा निर्माण जैसे मुद्दों पर राघवेंद्र से चर्चा की। हिरेकेरूर क्षेत्र में सर्वज्ञ की प्रतिमा निर्माण समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए बसवराज बोम्मई से मिलने का मौका ही नहीं मिला।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *