गरीबों की मदद नहीं आ रहा स्वास्थ्य कार्ड

पंजीकृत निजी अस्पतालों में नहीं हो रहा उनका उपयोग

भद्रावती (शिवमोग्गा). सरकार ने गरीबों को गुणवत्तापूर्ण उपचार पाने के लिए आयुष्मान भारत और आरोग्य कर्नाटक स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए हैं परन्तु सार्वजनिक अस्पतालों में छोडक़र तालुक के पंजीकृत निजी अस्पतालों में उनका उपयोग नहीं हो रहा है।

भद्रावती के गांधीनगर से लाभार्थी अन्नय्या का कहना है कि जिनके पास ये कार्ड हैं, उन्हें सरकारी अस्पतालों में प्रथम और द्वितीय स्तर का उपचार प्रदान किया जाता है। अधिक व्यापक उपचार के लिए रेफरल लेकर जिला अस्पताल जाना चाहिए। ये कार्ड केवल बड़े पैमाने पर उपचार के लिए उपयोगी हैं। तालुक केंद्र में पंजीकृत निजी अस्पतालों में इलाज कराने का अवसर नहीं है।

पंजीकृत निजी अस्पतालों में इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों से रेफरल पत्र उपलब्ध कराना होगा परन्तु यह सरकारी अस्पतालों में नहीं दिया जाता है। इसके चलते अब तक केवल मु_ी भर आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को ही पंजीकृत निजी अस्पतालों में इलाज मिल पाया है।

भद्रावती शहर में, सितंबर 2024 में 32 लाभार्थियों, अक्टूबर में 51, नवंबर में 50, दिसंबर में 27 और जनवरी 2025 में 28 लाभार्थियों को तालुक अस्पताल में उपचार मिला है।

नाम मात्र के लिए कार्ड

वकील मालिंगा का कहना है कि स्वास्थ्य कार्ड केवल नाम के लिए जारी किए गए हैं परन्तु उन पर भरोसा कर अस्पताल नहीं जा सकते। वे कार्ड के साथ कई दस्तावेज भी मांगते हैं। इन सबको जुटाने तक रोगी का भाग्य की हालत बहुत ही खराब हो जाती है। कुछ निजी अस्पताल स्वास्थ्य कार्ड धारक मरीजों के इलाज के लिए कतराते हैं। बीपीएल कार्ड स्वास्थ्य कार्ड से बेहतर हैं।

मुफ्त इलाज कराने के उद्देश्य

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना बीपीएल और एपीएल परिवार के सदस्यों को त्वरित और मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। सरकारी या पंजीकृत निजी अस्पतालों में आवश्यकता के आधार पर उपचार उपलब्ध कराया जाता है।
एम. अशोक, तालुक चिकित्सा अधिकारी भद्रावती

पंजीकृत अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सरकारी अस्पतालों में प्राथमिक उपचार प्रदान करते हैं और फिर उन्नत उपचार के लिए अत्याधुनिक अस्पतालों में रेफर करते हैं। इसमें यह नहीं बताया जाता है कि कौन सा अस्पताल है। पंजीकृत अस्पतालों में कहीं भी इलाज करा सकते हैं।
डॉ. किरण, डॉक्टर, तालुक अस्पताल, भद्रावती

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *