दक्षिण कन्नड़ में भारी बारिश, सुल्या तालुक के 16 स्कूलों में छुट्टी

मेंगलूरु. सुल्या तालुक में मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक हुई तेज बारिश के कारण प्रशासन ने एहतियातन 16 स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

बारिश से तोडिकान डेयरी के पास सडक़ पर नहर का पानी भर गया, जिससे यातायात बाधित हुआ। कसबा केरपला भस्मड्का क्षेत्र में एक मकान के पीछे मिट्टी खिसकने से नुकसान हुआ। पयस्विनी नदी उफान पर बह रही है।

बारिश से प्रभावित प्रमुख स्कूल

कल्लडका सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय, देवरकान स्कूल, मित्तडका मर्कंज स्कूल, स्नेह स्कूल, मुटनूर मर्कंज स्कूल, सेंट ब्रिजिड्स स्कूल, कोडियाल स्कूल, पैंबेचालु स्कूल, सेंट जोसेफ हाई स्कूल, इड्यडका स्कूल, आलेट्टी हाई स्कूल, ग्रीन व्यू स्कूल, मुल्या अटरूरु स्कूल, मंडेकोलु स्कूल, मैतडका स्कूल आदि।

करावली क्षेत्र व उडुपी जिले की स्थिति

मेंगलूरु और दक्षिण कन्नड़ जिले में बुधवार को सामान्य बारिश दर्ज हुई। कहीं धूप तो कहीं बादलों का मौसम रहा। भारतीय मौसम विभाग ने 4 सितंबर को अलर्ट जारी किया था, आगे कोई अलर्ट घोषित नहीं है। उडुपी, मणिपाल, कुंदापुर, बयंदूर, हेब्री और कार्कला में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *