सभापति बसवराज होरट्टी ने किया वादा
हुब्बल्ली. विधान परिषद के सभापति बसवराज होरट्टी ने बताया कि धारवाड़ के एस.ए. मुत्तन्ना मेमोरियल पुलिस चिल्ड्रन रेजिडेंशियल स्कूल के सुदृढ़ीकरण के लिए गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने पूरा सहयोग देने का वादा किया है।
इस बारे में विज्ञप्ति जारी कर होरट्टी ने बताया कि पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए राज्य के इस एकमात्र आवासीय विद्यालय का रखरखाव करना हमारी जिम्मेदारी है। मंत्री ने बताया है कि कि विभिन्न कारणों से विद्यालय का विकास पिछडऩे के बारे में उनके संज्ञान में आया है।
उन्होंने बताया कि बेंगलूरु में विधान परिषद सभाभवन में आयोजित एक बैठक में गृह मंत्री के ध्यान में लाया है कि पुलिसकर्मियों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलनी चाहिए। हमने इस स्कूल को बचाने के लिए बहुत प्रयास किए हैं।
