अनधिकृत कनेक्शन पर रोक, मंडलों को अनुमति लेना अनिवार्य
पंडाल बिजली तारों के नीचे नहीं लगेंगे, ट्रांसफार्मर पर बैनर लगाने पर रोक
विसर्जन जुलूस में ऊंचे झंडे-कटआउट से बचें, हादसे पर हेस्कॉम नहीं होगा जिम्मेदार
हुब्बल्ली. सार्वजनिक गणेश प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान एहतियात बरतने के लिए हुब्बल्ली बिजली आपूर्ति कंपनी (हेस्कॉम) ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं और गणेश मंडलों को सख्ती से सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए कहा है।
मुख्य निर्देश
बिजली तारों से अनधिकृत तरीके से हुक लगाकर कनेक्शन नहीं लेना चाहिए। संबंधित हेस्कॉम उप-डिवीजन या शाखा कार्यालय से अनुमति लेकर ही सुरक्षित तरीके से कनेक्शन लेना अनिवार्य है। गणेश मूर्ति प्रतिष्ठा स्थल के आसपास बिजली लाइन न हो, यह सुनिश्चित करना होगा। बिजली के तारों के नीचे या पास में पंडाल-मंडप नहीं बनाना चाहिए।
बरसात के मौसम को देखते हुए चेतावनी
हेस्कॉम ने कहा कि बारिश के समय बिजली हादसों से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी आवश्यक है। बिजली खंभों और ट्रांसफार्मरों पर बैनर या बोर्ड नहीं बांधने चाहिए। गणेश विसर्जन के दिन ऊंचे झंडे, कटआउट या सजावट इस तरह न हों कि वे बिजली तारों को छूएं।
यदि शोभायात्रा मार्ग में बिजली तार बाधा बनते हैं तो संबंधित हेस्कॉम कार्यालय को सूचित करना होगा। जरूरत पडऩे पर वहां अस्थायी रूप से बिजली आपूर्ति रोकी जाएगी ताकि सुरक्षित वातावरण बनाया जा सके।
हेस्कॉम का स्पष्ट संदेश
यदि सुरक्षा नियमों का पालन न करने से कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी हेस्कॉम की नहीं होगी। गणेश मंडलों को सुरक्षा उपायों का पालन करना अनिवार्य है।
