कर्नाटक विद्युत नियामक आयोग को सौंपा प्रस्ताव
प्रति यूनिट 26 पैसे, निर्धारित दर में 35 रुपए की बढ़ोतरी की तैयारी
हुब्बल्ली. बिजली की खपत और वर्तमान बिजली टैरिफ की भरपाई नहीं होने के कारण हेस्कॉम (हुब्बल्ली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड) को वित्तीय नुकसान हो रहा है। इसकी भरपाई के लिए हेस्कॉम ने बिजली दर में 26 पैसे प्रति यूनिट, फिक्स टैरिफ में 35 रुपए की बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रहा है।

आयोग को प्रस्ताव सौंपा

मौजूदा टैरिफ से 2024-25 में फिर 273.70 करोड़ रुपए का घाटा होगा। पहले ही वर्ष 2023 के लिए इसे कुल 468.05 करोड़ रुपए का वित्तीय घाटा झेलना पड़ा है। इसके जरिए यही दर जारी रहा तो 2025 तक कुल 741.75 करोड़ रुपए का वित्तीय घाटा झेलना पड़ेगा। इसके चलते हेस्कॉम ने आयोग को आश्वस्त किया है कि दर में संशोधन आवश्यक है और बिजली दरों में संशोधन के लिए पहले ही कर्नाटक विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव सौंपा है।

ग्रामीण के लिए रियायत जारी

घरेलू और वाणिज्यिक सहित बिजली की खपत की सभी श्रेणियों में मौजूदा निर्धारित दर पर अतिरिक्त 35 रुपए की बढ़ोतरी और 26 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव आयोग को सौंपा है। इस प्रस्ताव में ग्रामीण ग्राहकों के लिए सब्सिडी को विधिवत जारी रखा गया है। हेस्कॉम ने इस प्रस्ताव के लिए आयोग से मंजूरी मांगी है।

अनुमति के लिए आवेदन किया

भाग्य ज्योति, कुटीर ज्योति योजना के तहत सभी संयंत्रों के लिए निर्धारित दर 100 रुपए है, तो इसे बढ़ाकर 135 रुपए करने का अनुरोध किया गया है। इसे मौजूदा 8.65 रुपए प्रति यूनिट से बढ़ाकर 8.95 रुपए करने की योजना है। हेस्कॉम ने आवासीय लाइट इस्तेमान/मिश्रित बिजली, निजी शैक्षणिक संस्थानों, वाणिज्यिक लाइट, पावर बिजली इस्तेमाल करने वाले संयंत्रों में भी समान मॉडल का पालन करने की अनुमति के लिए आवेदन किया है।

मेस्कॉम की ओर से भी केईआरसी को प्रस्ताव
मेंगलूरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (मेस्कॉम) ने भी बिजली दरों में बढ़ोतरी के लिए कर्नाटक इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (केईआरसी) को प्रस्ताव सौंपा है। 2022-23 में 183.37 करोड़ रुपए के मुनाफे के बावजूद साल 2024-25 के लिए प्रति यूनिट कीमत 59 पैसे बढ़ाने का फैसला किया है। प्रस्ताव के अनुसार, 2023-24 में कुल व्यय 4378.05 करोड़ रुपए से बढक़र 4409.53 करोड़ रुपए हो जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप 183.37 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा होगा।

आपत्ति दर्ज करेंगे

इस मुद्दे पर उडुपी जिला किसान संघ के अध्यक्ष रामकृष्ण शर्मा बंटकल्लू ने कहा कि हम मेस्कॉम के बिजली दर वृद्धि प्रस्ताव के खिलाफ 30 दिनों के भीतर आपत्ति दर्ज करेंगे। वे केईआरसी की बैठक में दरें न बढ़ाने को लेकर आवेदन भी पेश करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *