स्पीकर यूटी खादर ने दी जानकारी
मेंगलूरु. विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) यूटी खादर ने कहा है कि वे मेंगलूरु में उच्च न्यायालय की पीठ की स्थापना के संबंध में जल्द ही मेंगलूरु के वकीलों और संघर्ष समिति के साथ मुख्यमंत्री, कानून मंत्री और मुख्य सचिव से मुलाकात कर प्रस्ताव सौंपने में मदद करेंगे।
मेंगलूरु में उच्च न्यायालय की पीठ की स्थापना की मांग के तहत संघर्ष समिति के नेताओं की ओर से सौंपे गए ज्ञापन को स्वीकर कर खादर ने आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया।
सांसद का वादा
संघर्ष समिति ने शनिवार को मेंगलुरु सांसद के ब्रिजेश चौटा से भी मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर सांसद ने मेंगलूरु में उच्च न्यायालय की पीठ के गठन के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करने का वादा किया।
संघर्ष समिति ने मेंगलूरु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.एल. धर्म और महाविद्यालयों के अधिकारियों से मिलकर आंदोलन के लिए समर्थन मांगा।
संघर्ष समिति के संयोजक विधान परिषद सदस्य इवान डिसूजा, मेंगलूरु बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एचवी राघवेंद्र, महासचिव श्रीधर एच, कोषाध्यक्ष गिरीश शेट्टी, पूर्व अध्यक्ष पृथ्वीराज राई, वरिष्ठ अधिवक्ता एमपी नोरोन्हा, सचिव ज्योति, वरिष्ठ सदस्य सुमना शरण सहित अन्य उपस्थित थे।