कुंदापुर पुलिस का कमाल
कुंदापुर. कुंदापुर पुलिस ने हनीट्रैप मामले का पर्दाफाश करते हुए महिला समेत छह आरोपियों को महज तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अब्दुल सवाद उर्फ अच्चु (28), सैफुल्लाह (38), मोहम्मद नासिर शरीफ (38), अब्दुल सत्तार (23), अब्दुल अजीज (26) और आसमा (43) के तौर पर की गई है।
घटना
कासरगोड निवासी संदीप कुमार (37) को महिला आसमा ने अनैतिक संबंध के बहाने अपने किराए के घर बुलाया, जहां पहले से मौजूद आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर 3 लाख रुपए की मांग की। धमकाकर और मारपीट कर आरोपियों ने नकद 6,200 रुपए, गूगल पे से 35,000 रुपए और एटीएम से 40,000 रुपए निकाल लिए।
पुलिस कार्रवाई
एसपी हरिराम शंकर के आदेश पर एसपी-डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने सभी आरोपियों को कोटेश्वर से गिरफ्तार किया। दो कारें भी जब्त की गईं। आसमा और नासिर के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। बाकी आरोपियों की पृष्ठभूमि की जांच जारी है।