पुराने छात्रों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को किया सम्मानित
हुब्बल्ली. श्री राजस्थानी जैन विद्या प्रचारक मंडल, हुब्बल्ली की ओर से संचालित श्री शांतिनाथ हिंदी हाई स्कूल और शांतिनिकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सोमवार को मुनिसुव्रत स्वामी मंदिर के सभा भवन में बहुमान किया गया। समारोह में स्कूल के पुराने छात्र और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
हुब्बल्ली की सर्वश्रेष्ठ स्कूल बनाने का लक्ष्य
नवनिर्वाचित समिति के माननीय भवरलाल सी जैन (लक्की ग्रुप) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हार और जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण संस्था का काम सुचारू रूप से चलाना है। पिछले 11 वर्षों में किए गए प्रयासों के लिए संस्था ने उन्हें एक और मौका दिया है। उनका लक्ष्य स्कूल को हुब्बल्ली की सर्वश्रेष्ठ स्कूल बनाना और समाज के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।
स्कूल को केश्वापुर में स्थापित करने की योजना
भरत भाई भंडारी ने कहा कि भविष्य में स्कूल को केश्वापुर में स्थापित करने की योजना है। इसका उद्देश्य जैन समाज के अधिक बच्चों को स्कूल से जोडऩा और उन्हें बेहतर शिक्षा का अवसर प्रदान करना है।
संस्था के काम को देखें
पुरण नाहटा ने उपस्थित सदस्यों से आग्रह किया कि वे स्कूल परिसर में समय-समय पर आएं और संस्था के काम को देखें। उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए समिति सदस्यों से संपर्क करने का पूरा अवसर मिलेगा।
विनीत बोकारिया ने कहा कि यह गर्व का क्षण है कि जिन स्कूलों में हम पढ़े, आज उनमें से कुछ पूर्व छात्र जैसे पृथ्वीराज सुराणा और मनोज मांडोत नई कमिटी के सदस्य बन गए हैं। साथ ही, पिछले वर्ष स्कूल को हुब्बल्ली की सर्वश्रेष्ठ स्कूल का पुरस्कार मिलने पर गर्व व्यक्त किया।
समिति सदस्यों का बहुमान
समारोह में नवनिर्वाचित समिति के सदस्यों भवरलाल सी जैन, भरत भंडारी, पुरण नाहटा, सोहन जैन, अभिषेक मेहता, पृथ्वीराज सुराणा, मनोज मांडोत का बहुमान विनीत बोकारिया, संदीप कोठारी, भरत जैन, मुकेश तातेड, विक्रम मुथा, कमलेश जैन, विनोद जैन, दीपक जैन, अरविंद कोठारी, संजय शर्मा, श्यामसुंदर, जेठमल, धनपाल तातेड, हितेश जैन, विमल मांडोत ने किया।
समारोह में उपस्थित गणमान्य
समारोह में मुनिसुव्रत स्वामी मंदिर के अध्यक्ष और ट्रस्टी कांतिलाल, दिनेश जैन और अमृत पोरवाल, विक्रम गुरुजी, सुरेश जैन, ललित जैन, गौतम जैन आदि मौजूद थे। मंच का संचालन कमलेश जैन ने किया।
समारोह में सभी उपस्थित सदस्यों ने स्कूल की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर उत्साह व्यक्त किया और नवनिर्वाचित समिति को शुभकामनाएं दी।
