बेलगावी. बेलगावी जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सडक़ दुर्घटना हुई, जिसमें मंदिर के मुख्य पुजारी सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।
रामदुर्ग तालुक के मुल्लूर घाट में शिव मूर्ति के पास एक गुड्स वाहन चालक का वाहन पर से नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ। दुर्घटना में बाइक सवार और गुड्स वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान रामदुर्ग निवासी शिवलिंग मंदिर के मुख्य पुजारी विजयकुमार घोडबोले (55) और कलबुर्गी निवासी गुड्स वाहन चालक अनिल रमेश बिरादार (23) के तौर पर की गई है।
पुलिस के अनुसार, हावेरी से रामदुर्ग की ओर जा रहा गुड्स वाहन घाट में चालक का नियंत्रण खो बैठा और मंदिर जा रहे पुजारी की स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मुख्य पुजारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, वाहन के पलटने से चालक की भी मौत हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भर्ती किया गया है।
रामदुर्ग पुलिस थाना क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रामदुर्ग डीएसपी चिदंबर ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
रामदुर्ग पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।