विकास की ओर अग्रसर हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगरविकास की ओर अग्रसर हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर

ईदगाह मैदान में नगर निगम आयुक्त ने किया ध्वजारोहण
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम आयुक्त डॉ. ईश्वर उल्लागड्डी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर विकास की ओर अग्रसर है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के ईदगाह मैदान में ध्वजारोहण कर महानगर निगम आयुक्त डॉ. ईश्वर उल्लागड्डी ने कहा कि 15वीं वित्त योजना के अंतर्गत 42 करोड़ रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ है और विभिन्न विकास कार्य चल रहे हैं। नगर निगम के सामान्य कोष से प्रत्येक वार्ड के विकास के लिए एक करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया है। सफाई कर्मियों की कल्याण योजना के अंतर्गत 25 करोड़ रुपए की लागत से 320 मकान बनाए जा रहे हैं तथा 224 मकान पहले ही बनाए जा चुके हैं। झील विकास, गैस शवदाह गृह, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाइयों के लिए अवरोधक दीवारें, पार्किंग व्यवस्था, नगर निगम मुख्यालय में नए सभा भवन का निर्माण, संपत्ति कर संग्रहण, ई-परिसंपत्ति मेला जैसे विकास कार्य चल रहे हैं।
इस अवसर पर महापौर रामप्पा बडीगेर, विधायक महेश टेंगिनकाई, नगर निगम पार्षद, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *