डी.के. शिवकुमार ने कहा
मेंगलूरु. उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि इस धर्म युद्ध को शुरू करने से पहले, मैं धर्मस्थल के मंजुनाथ और अन्नप्पा स्वामी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहा हूं।
धर्मस्थल के मंजुनाथ स्वामी सन्निधान का दौरा कर भगवान के दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवकुमार ने कहा कि वे हर बार धर्म युद्ध के दौरान मंजुनाथ के दर्शन करते हैं। भगवान मंजूनाथ, गंगाधर अज्जा उनके जीवन में उनकी रक्षा करते रहे हैं।
लोकसभा चुनाव की तैयारी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी वे मंजुनाथ के सान्निध्य में हैं। धर्मस्थल और मंजुनाथ की शक्ति को करना बंद नहीं करने वाला मंजुनाथ के रूप में वर्णन किया गया है। उसी तरह हमने भी चुनाव से पहले किया अपना वादा निभाया है। हमने पांच गारंटी योजनाएं लागू की हैं और वादे के मुताबिक काम किया है, हम लोगों के बीच जाकर हमें और अधिक ताकत देने के लिए वोट मांगेंगेे। यह हमारा सौभाग्य है कि इस भगवान ने हमें अपने कहे अनुसार चलने की शक्ति दी है।
शिवकुमार ने कहा कि हमने अपना काम कर दिया है। इस पर निर्णय जनता लेगी। यहां महिलाएं मुफ्त में बस से आ रही हैं। उसके जरिए तीर्थ यात्रा, धर्म यात्रा चल रही है। यह जनता की ओर से दी गई शक्ति के कारण है। हमने जनता का कर्ज चुकाया है। हमें विश्वास है कि लोग भी इस उपकार को याद रखेंगे।
धर्मस्थल के मंजुनाथ स्वामी सन्निधान का दौरा कर भगवान के दर्शन करने के बाद धर्माधिकारी वीरेंद्र हेग्गडे से मुलाकात कर आशीर्वाद लेते उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार।