केकेआरडीबी के अध्यक्ष अजय सिंह ने किया व्यंग्य
कलबुर्गी. केकेआरडीबी (कल्याण कर्नाटक क्षेत्रीय विकास बोर्ड) के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने व्यंग्यात्मक ढंग से कहा कि मुडा घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या का इस्तीफा मांग रहे हैं परन्तु अगर सभी आरोपी इस्तीफा दे देते हैं, तो भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का आधा मंत्रिमंडल खाली हो जाएगा।
शहर में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डॉ. अजय सिंह ने पूछा कि गोधरा मामले में एफआईआर दर्ज होने पर क्या नरेंद्र मोदी ने इस्तीफा दिया था? तब मोदी ने भी इस्तीफा नहीं दिया था। फिलहाल केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी और निर्मला सीतारमण ने भी इस्तीफा नहीं दिया है। सिद्धरामय्या को इस्तीफा क्यों देना चाहिए?
आरोप की जांच होनी चाहिए। सच सामने आना चाहिए। बिना तत्य के भाजपा इसे बड़ा मुद्दा बनाकर इस्तीफे की मांग कर रही है। भाजपा को ऐसे मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए। आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।
