उप लोकायुक्त बी. वीरप्पा ने कहा
रायचूर. कर्नाटक के उप लोकायुक्त न्यायाधीश बी. वीरप्पा ने कहा कि अगर हम सब मिलकर भ्रष्टाचार की बुराई को जड़ से मिटाने का संकल्प लें, तो भारत दुनिया का नंबर वन देश बन सकता है।
रायचूर कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित जन याचिका कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए उप लोकायुक्त ने कहा कि जानलेवा कैंसर का इलाज संभव है, परन्तु सर्वत्र व्याप्त भ्रष्टाचार का इलाज कठिन है। अब समय आ गया है कि अधिकारी रिश्वत का पैसा घर लाएं और उनके परिजन ही कहें कि यह भोजन हमें स्वीकार्य नहीं, यह जहर के समान है।
शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्ट नहीं हैं, बस कुछ ही गुमराह हुए हैं। शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और मानवीय गुण आवश्यक हैं। कुछ अधिकारियों की कार्यशैली से लोग परेशान हो चुके हैं और अब अपने अधिकारों के लिए खड़े होने का समय दूर नहीं।
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
उप लोकायुक्त ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपनी संपत्ति पहले ही घोषित कर दी है और वे धर्म एवं न्याय की स्थापना के लिए कार्य कर रहे हैं। वे भ्रष्ट अधिकारियों को नहीं छोड़ेंगे।
रायचूर दौरे के दौरान उन्होंने 15 से अधिक कार्यालयों और छात्रावासों का निरीक्षण किया। मौके पर ही 14 शिकायतें दर्ज कीं और चेतावनी भी दी।
छात्रावासों में बच्चों के भोजन के पैसे चुराने वाली वार्डन को निलंबित किया।
न्याय से अब भी वंचित लोग
उन्होंने खेद जताया कि डॉ. बीआर अंबेडकर की ओर से संविधान लागू किए जाने के बाद भी आज कई पीडि़त लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। लोकायुक्त कार्यालय में लंबित 25,000 शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। झूठे और व्यक्तिगत हित वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जा सकते तथा धारा 20 के तहत जेल और जुर्माना भी हो सकता है।
उप लोकायुक्त ने स्पष्ट किया कि ईमानदार अधिकारी और कर्मचारियों को लोकायुक्त से डरने की आवश्यकता नहीं है।
जल शोधन इकाई का दौरा
उप लोकायुक्त वीरप्पा ने हैदराबाद रोड स्थित जल शोधन इकाई का निरीक्षण किया। इसके बाद यकलासपुर गांव के निकट ठोस अपशिष्ट पुनर्चक्रण प्रबंधन इकाई का भी दौरा किया।
उन्होंने ठोस अपशिष्ट निपटाने में हो रही देरी को अक्षम्य बताते हुए नाराजगी जताई और महानगर पालिका के पर्यावरण अभियंता के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कराया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन और लोकायुक्त के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
….
उप लोकायुक्त को 360 शिकायतें प्राप्त, 58 का मौके पर निपटारा
रायचूरु. कर्नाटक के उप लोकायुक्त न्यायाधीश बी. वीरप्पा को रायचूरु में शुक्रवार सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित जनसुनवाई में कुल 360 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 278 से अधिक आवेदनों की सुनवाई की गई और 58 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया।
लंबित आवेदनों पर कार्रवाई
कार्यक्रम के समापन पर उप लोकायुक्त ने बताया कि शेष लंबित आवेदनों के संबंध में नोटिस जारी किए जाएंगे और सभी मामलों का कानूनी तरीके से निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि वे जनता के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार अपनाएं और ऐसी स्थिति न आने दें कि लोगों को शिकायत लेकर लोकायुक्त के पास जाना पड़े।
ईमानदार अधिकारियों की सराहना
न्यायाधीश वीरप्पा ने इस अवसर पर कार्यक्रम की सफलता के लिए ईमानदारी से कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
