इसरो रोबोटिक्स चैलेंज में आईआईआईटी टीम को तीसरा पुरस्कारइसरो रोबोटिक्स चैलेंज में तीसरा पुरस्कार प्राप्त आईआईआईटी टीम के छात्र।

हुब्बल्ली. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के यू.आर. राव उपग्रह केंद्र की ओर से आयोजित इसरो रोबोटिक्स चैलेंज प्रतियोगिता में धारवाड़ स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।

फ्लाई मी ऑन मार्स विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता में 510 से अधिक टीमों ने भाग लिया था, जिनमें विभिन्न आईआईटी, एनआईटी, इंजीनियरिंग कॉलेज और तकनीकी विश्वविद्यालय शामिल थे।

आईआईआईटी निदेशक एस.आर. महादेव प्रसन्न ने जानकारी दी कि तीसरा स्थान हासिल करने वाली आईआईआईटी टीम को 5 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया।

टीम ने बताया कि मंगलयान मिशन को ध्यान में रखते हुए, मंगल ग्रह पर गुरुत्वाकर्षण और जीपीएस सुविधा न होने के कारण, टीम ने ड्रोन उड़ाने और उतारने पर आधारित एक विशेष ड्रोन डिजाइन किया।

टीम का नेतृत्व सौरव सुरेश कर्की ने किया और इसमें अमित मैथ्यू, रंजीत बाबू, कृष्ण साई गोल्लमुडी, अर्नव अमित अंगरकर, पुरोहित गौरव घनश्याम और लोहित बी सदस्य थे। टीम को प्रोफेसर मल्लिकार्जुन कंड़े ने मार्गदर्शन प्रदान किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *