हुब्बल्ली. जिला खान एवं भूविज्ञान विभाग अधिकारी बिंदु पाटिल और तालुक प्रशासन के अधिकारियों ने बुधवार को कुंदगोल तालुक के यरगुप्पी, रोट्टीगवाड और कोडलवाड़ गांवों में अवैध रेत भंडारण स्थलों का दौरा कर निरीक्षण किया और सात लोगों को नोटिस जारी किए।
बिन्दु पाटिल ने भंडारित रेत का उपयोग न करने की सलाह देते हुए कहा कि बिना परमिट के नहर से रेत का परिवहन करना अवैध है। यहां बारीकी से देखने पर ऐसा लगता है कि यह अवैध काम लंबे समय से चल रहा है। इसकी जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रोट्टीगवाड के किसान गंगाधर भारद्वाड ने अधिकारियों के सामने रोते हुए कहा कि हमारी जमीन के पास नहर होने से रेत से भरे वाहन जमीन में घुस जाते हैं। इस बारे में सवाल करने पर वे हमें धमकाते हैं और कहते हैं कि वे संबंधित विभाग को रिश्वत देते हैं और प्रभावशाली राजनेताओं के नाम भी बताते हैं।
भारत की आवाज ने बड़े पैमाने पर हो रहा अवैध रेत खनन शीर्षक से रेत तस्करी पर मंगलवार को विशेष रिपोर्ट प्रकाशित की थी। अब तक स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी किए गए नोटिस समेत 15 से अधिक नोटिस जारी किए जा चुके हैं।