जिलाधिकारी दिव्यप्रभु जीआरजे ने दिया आश्वासन
तहसीलदार कार्यालय में जिलाधिकारी ने सुनी जनता की शिकायतें और आवेदन स्वीकार किए
हुब्बल्ली. जिलाधिकारी दिव्यप्रभु जीआरजे ने कहा कि जनता की शिकायतें और समस्याएं सुनने के लिए जन शिकायत स्वीकृति कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आज प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर अधिकारियों को शीघ्र निवारण के निर्देश दिए गए हैं।
हुब्बल्ली तहसीलदार कार्यालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिव्यप्रभु जीआरजे ने कहा कि आईपीजीआरएस पोर्टल पर यह देखा जा सकता है कि आवेदन किस चरण में हैं और किस अधिकारी के पास लंबित हैं। भूमि सुरक्षा योजना के अंतर्गत दस्तावेजों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है। हुब्बल्ली और अल्नावर तालुकों में 100 प्रतिशत रिकॉर्ड डिजिटलीकृत हो चुके हैं। शेष तालुके अगले 6 महीनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। जनता https://recordroom.karnataka.gov.in./service4 वेबसाइट पर ऑनलाइन शुल्क अदा कर अपने दस्तावेज प्राप्त कर सकती है।
उन्होंने कहा कि ई-स्वत्व योजना सितंबर 2024 से लागू की गई है ताकि जनता को किसी प्रकार की धोखाधड़ी न हो। वास्तविक मालिकों का डेटा एकत्र किया जा रहा है और बी-खाते वितरित किए जा रहे हैं। लंबित आवेदनों का शीघ्र निवारण करने को भी कहा गया है।
लगातार बारिश से सडक़ और नाली की समस्याएं आई हैं। इसके लिए कार्य योजना तैयार की गई है। अस्थायी मरम्मत और सफाई के आदेश दिए गए हैं तथा विभागों को दिन-रात काम करने को कहा गया है।
20 आवेदन प्राप्त
हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम – 9, राजस्व – 5, नगर विकास प्राधिकरण – 1, तालुक पंचायत – 2, सर्वे विभाग – 2 और उत्तर-पश्चिम कर्नाटक परिवहन निगम – 1 आवेदन प्राप्त हुए हैं। ये आवेदन सडक़, नाली, आवास, कर और भवन अनुमति से संबंधित हैं, जिनका समयबद्ध निवारण होगा।
नेहरू मैदान का किया निरीक्षण
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कीचड़ में परेड की, इस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने नेहरू मैदान का निरीक्षण कर स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए।
फ्लाईओवर कार्य 10 सितंबर तक पूर्ण होगा
उन्होंने कहा कि हुब्बल्ली के चन्नम्मा सर्कल से होसूर और विजयपुर रोड की ओर बन रहा फ्लाईओवर 10 सितंबर तक पूरा हो जाएगा। 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। 25 अगस्त को इसका निरीक्षण और 30 अगस्त को पुराने बस स्टैंड का पुन: उद्घाटन होगा। गदग रोड पर कार्य 1 अक्टूबर से शुरू होगा।
जिले में लगातार बारिश, 96 मकान क्षतिग्रस्त
जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 519 प्रतिशत बारिश दर्ज हुई। कलघटगी, धारवाड़, नवलगुंद, अन्निगेरी और कुंदगोल में अधिक बारिश हुई है। 1 से 18 अगस्त तक 67 प्रतिशत बारिश दर्ज हुई। अब तक 96 मकानों को क्षति पहुंची है। जन-हानि या पशु-हानि नहीं हुई। कुछ फसलों की जांच जारी है।
चंद्रमौलेश्वर मंदिर विकास
उन्होंने कहा कि हुब्बल्ली के उणकल स्थित प्रसिद्ध चंद्रमौलेश्वर मंदिर के विकास का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यहां के निवासियों को स्थानांतरित कर पार्किंग, मूलभूत सुविधाएं और सडक़ निर्माण किया जाएगा। लगभग 65 मकानों का अधिग्रहण होगा। एएसआई (पुरातत्व विभाग) से अनुमति मिलते ही कार्य शुरू होगा।
कार्यक्रम में उपविभागीय अधिकारी शालम हुसैन, महानगर निगम आयुक्त रुद्रेश घाली, नगर विकास प्राधिकरण आयुक्त डॉ. संतोष बिरादार, हुब्बल्ली शहर तहसीलदार महेश गस्ते, ग्रामीण तहसीलदार जे.बी. मज्जगी, पंचायत कार्यकारी अधिकारी डॉ. रामचंद्र होसामनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और नागरिक उपस्थित थे।
