हुब्बल्ली. मुनि विनीत कुमार और मुनि पुनीत कुमार की उपस्थिति में गुरुवार को अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
इस सप्ताह के दौरान प्रत्येक दिन दो अलग-अलग विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें समाज, धर्म और नैतिक मूल्यों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
कार्यक्रम में शांतिनिकेतन स्कूल के अध्यक्ष भंवरलाल सी. जैन, तेरापंथ अणुव्रत समिति के अध्यक्ष महेन्द्र पालगता, तेरापंथ सभा हुब्बल्ली के अध्यक्ष पारसमल भंसाली सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
मुनि विनीत कुमार ने अहिंसा दिवस और सामाजिक जिम्मेदारियों पर विचार व्यक्त किया और कहा कि भंवरलाल जैन गुरुवार को 85वें आयंबिल तपस्या के तहत सतत ध्यान और साधना में लगे हुए हैं।
कार्यक्रम के दौरान तेरापंथ समाज ने उनके योगदान और तपस्या को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंत्री विकास वेदमुथा उपस्थित थे।
