पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 बेलगावी कैंट में
बेलगावी. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, बेलगावी कैंट में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम” का शुभारंभ हुआ।
यह पहल “मिशन कर्मयोगी” के अंतर्गत संचालित की जा रही है, जिसका उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को अधिक प्रभावशाली, नागरिक-केंद्रित और उत्तरदायी बनाना है।
यह दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (5 व 6 अगस्त) कर्नाटक राज्य के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के शिक्षकों की सहभागिता से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य महेन्द्र कालरा के स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने कर्मयोगी प्रशिक्षण को शिक्षकों के आत्मविकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
इस कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक और मार्गदर्शक प्राचार्य संदीप आचार्य ंने मिशन कर्मयोगी के मूल सिद्धांत, सेवा भावना, उत्तरदायित्व और सकारात्मक शासन पर गहन मार्गदर्शन प्रदान किया।
प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को समाज में अपनी भूमिका और जिम्मेदारियों पर आत्ममंथन करने का अवसर मिला। यह कार्यक्रम गुणवत्ता, जवाबदेही और संवेदनशीलता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
विद्यालय परिसर का वातावरण अत्यंत प्रेरणादायी और ज्ञानवर्धक रहा, जिसमें सहभागिता, सहयोग और नागरिक सेवा के प्रति नए दृष्टिकोण को बल मिला।