हुब्बल्ली. शहर स्थित किम्स अस्पताल उत्तर कर्नाटक के लोगों के लिए जीवन रेखा है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज कराते हैं। अब, किम्स अस्पताल में इलाज की फीस बढ़ गई है। बाह्य रोगी पंजीकरण विभाग का शुल्क 10 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए किया गया है।
इन-पेशेंट रजिस्ट्रेशन विभाग का शुल्क 30 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए किया गया है।
इसके अलावा एक्स-रे, स्कैन, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की दरों में भी बदलाव किया गया है। इससे पहले जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र देने के लिए 5 रुपए का शुल्क लिया जाता था। अब किम्स प्रशासन ने इस दर को बढ़ाकर 50 रुपए किया है। किम्स ने ठीक आठ साल बाद अपनी कीमतों में बदलाव किया है।
मूल्य वृद्धि का जनता में विरोध
किम्स में उपचार शुल्क में वृद्धि पर जनता ने नाराजगी व्यक्त की है। ज्यादातर गरीब ही किम्स अस्पताल आते हैं। तत्काल 20 रुपए, 50 रुपए बढ़ाना गलत है। रक्त जांच की कीमत भी बढ़ा दी गई है।
गरीबों पर बोझ नहीं
इस बारे में बात करते हुए किम्स के निदेशक डॉ. एस.एफ. कम्मार ने कहा कि हमने किम्स में फीस में 5 से 10 प्रतिशत की वृद्धि की है। कीमतों में अचानक कोई वृद्धि नहीं हुई है, इस पर एक साल से चर्चा चल रही थी। हमने चिकित्सा शिक्षा मंत्री के साथ बैठक के बाद दरों में बदलाव किया है। इससे गरीबों पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि अगर उनके पास पैसे न हों तो भी हम मरीजों को इलाज मुहैया कराते हैं। हमने अच्छा इलाज उपलब्ध कराने के लिए कीमत में थोड़ी वृद्धि की है। बीपीएल कार्ड के उपयोग की दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।