सडक़ पर खेलते हुए हुआ हादसा, चालक के खिलाफ मामला दर्ज
शिवमोग्गा. शहर के बाहरी क्षेत्र विरुपिनकोप्पा में सोमवार को एक दर्दनाक सडक़ हादसे में दो वर्षीय बालक की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब बच्चा सडक़ पर खेल रहा था और कोटेगंगूर की ओर से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान षण्मुख का पुत्र विनय (2) के तौर पर की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चे के सिर, हाथ और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। परिजन तुरंत उसे सरकारी मेग्गान अस्पताल में भर्ती कराया परन्तु इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वाहन की गति और चालक की लापरवाही की भी जांच की जा रही है।
इलाके में शोक का माहौल
इस हादसे से विरुपिनकोप्पा और आसपास के इलाकों में शोक का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने बच्चों की सुरक्षा और सडक़ पर यातायात नियंत्रण को लेकर चिंता जताई है।