कर्तव्य में लापरवाही

हुब्बल्ली. सॉफ्टवेयर में वर्ष 2024-25 के लिए फसल क्षति विवरण दर्ज करते समय अपात्र किसानों का विवरण दर्ज करके राजकोष को वित्तीय नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने के आरोप में राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ने धारवाड़ जिलाधिकारी को कलघटगी तालुक के तहसीलदार वी.एस. मुलुगुंदमठ, सहायक कृषि निदेशक अमर नायकर और छह ग्राम प्रशासनिक अधिकारियों (वीए) को निलंबित करने का निर्देश दिया है।

राजस्व और कृषि विभाग के सक्षम प्राधिकारी को वीएस मुलुगुंदमठ और अमर नायक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

शिध्दनबावी के ग्राम प्रशासनिक अधिकारी शहनाज मारडगी, सूलीकट्टी के मनोज केरूर, द्यावनकोंडा और मलकनकोप्पा के महादेवप्पा हुलमनी, हारोगेरी के ईश्वर कम्बी, जिन्नूर की सपना पुजारी और सोलारगोप्पा के सागर बंगारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *