पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान
हुब्बल्ली. वाणिज्यिक शहर हुब्बल्ली में आईपीएल का क्रेज पहले से ही बढ़ गया है। आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट शनिवार से शुरू हुआ है। इस पर लाभ कमाने वाले सट्टोरियों की संख्या बढ़ रही है, और हुब्बल्ली-धारवाड़ पुलिस ने ऐसे सट्टा रैकेट में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है।
इस संबंध में पुलिस आयुक्त एन. शशिकुमार ने पुलिस अधिकारियों और सभी पुलिस थानों के निरीक्षकों के साथ बैठकें कर सट्टेबाजी के बारे में जानकारी जुटाई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीबी पुलिस की मदद से इस अभियान के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस आयुक्त ने विभिन्न थानों में अब तक दर्ज मामलों और उनमें शामिल लोगों का ब्यौरा प्राप्त करने तथा उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। कौन से पुलिस थाना क्षेत्र में सट्टेबाजी सबसे ज्यादा सक्रिय है इस बारे में भी जानकारी हासिल की है।
पुलिस आयुक्त ने टूर्नामेंट के दौरान किस प्रकार कार्य करना है, क्या एहतियाती उपाय करने हैं, तथा सट्टेबाजी के गोरखधंधों को पकडऩे के लिए किस तकनीक का प्रयोग करना है, इस पर चर्चा की है।
डीसीपी महानिंग नंदगावी ने कहा कि जुड़वां शहरों में किसी सट्टेबाजी के बारे में जानकारी होने पर जनता 112 पर कॉल करके इसकी सूचना दे सकती है। विशेष अभियान चलाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।