विजयनगर. कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (केकेआरटीसी) की बस ने टिप्पर लारी को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बस परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना मंगलवार रात को हारुवनहल्ली क्रॉस के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-50 पर हुई।
मृतक की पहचान कोप्पल जिले के कुकनूर तालुक के भटपनहल्ली गांव निवासी उमेश मरियप्पा हादिमनी (41) के तौर पर की गई है। वहीं, उसी तालुक के अडूर गांव के चालक माबूसाब गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें होसपेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, कुकनूर से बेंगलूरु जा रही बस हारुवनहल्ली क्रॉस के पास हाइवे पर चल रही थी, तभी टिप्पर बिना कोई संकेत दिए अचानक दाहिनी ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही बस टकरा गई। हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर मौत हो गई। बस में सवार 20 से अधिक यात्रियों को कोई चोट नहीं आई।
मरियम्मनहल्ली थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।