कोप्पल बंद, बाजार में पसरा सन्नाटा, दुकानें बंदकोप्पल में सोमवार को आहुत बंद के चलते निकाली गई रैली में भाग लेते विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता।

कोप्पल. जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर बलदोटा स्टील एंड पावर लिमिटेड (बीएसपीएल) की ओर से 15 मिलियन टन उत्पादन क्षमता वाले एकीकृत इस्पात संयंत्र की प्रस्तावित स्थापना के विरोध में कोप्पल में बंद का आह्वान किया गया है। हर रोज सुबह भीड़ से भरा रहने वाले बाजार में अब सन्नाटा पसरा है। दुकानें बंद हैं।

लेबर सर्किल, जवाहर रोड, गंज सर्किल और अशोक सर्किल घनी आबादी वाले क्षेत्र थे परन्तु सोमवार को वहां भीड़ नजर नहीं आई। गवी मठ के सामने स्थित स्टेडियम से शुरू हुआ जुलूस तालुक स्टेडियम में एक सार्वजनिक बैठक में परिवर्तित हुआ।

इसमें गवी मठ के अभिनव गविसिद्धेश्वर स्वामी सहित सभी धर्मों के गुरु, सभी दलों के जनप्रतिनिधि तथा समर्थन करने वाले 100 से अधिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया था। कोप्पल तालुक पर्यावरण संरक्षण मंच ने इस बंद का आह्वान किया था।

एहतियात के तौर पर कोप्पल तालुक के सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। कवि समाज के समान विचारधारा वाले मित्रों का एक समूह फैक्ट्री खुलने के विरोध में कविता पाठ करके अपना विरोध दर्ज कराया।

अदालती कार्यवाही से दूर रहे वकील

कोप्पल बंद के चलते शहर के वकीलों ने अदालती कार्यवाही से दूरी बनाए रखी और बंद के प्रति समर्थन व्यक्त किया। गवी मठ परिसर में हजारों लोग एकत्र होकर इस्पात कारखाने की स्थापना के खिलाफ नारे लगाए।

कोप्पल पर्यावरण संरक्षण मंच की ओर से आहुत बंद में कांग्रेस विधायक राघवेंद्र हिट्नाल, सांसद राजशेखर हिट्नाल, भाजपा विधायक जनार्दन रेड्डी, जेडीएस राज्य कोर कमेटी के सदस्य सी.वी. चंद्रशेखर, विधान परिषद की सदस्य हेमलता नायक, पूर्व सांसद सांगन्ना करडी, भाजपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ. बसवराज क्यावटर सहित सभी दलों के नेताओं ने भाग लिया था।

सरकारी स्कूलों में छुट्टी

कोप्पल पर्यावरण संरक्षण मंच की ओर से बीएसपीएल फैक्ट्री के विरोध में सोमवार 24 फरवरी को आहुत कोप्पल बंद के कारण सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था।

क्षेत्र शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने बच्चों के हितों की रक्षा के लिए कोप्पल बंद के चलते कोप्पल तालुक के सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित कर आदेश जारी किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *