हुब्बल्ली. धारवाड़ कृषि मेला परिसर में आयोजित कृषि यंत्र प्रदर्शनी में बड़ा हादसा घटित हुआ। ट्रैक्टर उतारते समय ट्रैक्टर को उतारने के लिए लगाया गया स्टील का तार टूटने से मिनी ट्रैक्टर गिर पड़ा और उसकी चपेट में आकर तुमकूरु जिला मनसगेरी निवासी आर. परशुराम (58 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद समता सेना संगठन ने जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन के नेताओं ने मांग की कि मृतक के परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को कृषि विश्वविद्यालय में रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
प्रदर्शनकारियों ने शव को यंत्र प्रदर्शनी स्थल पर रखकर धरना दिया और प्रशासन से तात्कालिक कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर संगठन के नेता दिवान बल्लारी और कृष्णा गुम्मगोल मौजूद थे।
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर को उतारने के लिए लगाया गया स्टील का तार टूटने से यह हादसा हुआ। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
