कारवार. कुमटा के सरकारी अस्पताल भवन व कर्मचारी आवास के नवीकरण का काम करने आए तीन कर्मियों के बीच सोमवार को हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक की पहचान हुब्बल्ली के आनंद नगर निवासी इम्तियाज रायभागी (34) के तौर पर की गई है।
सीपीआई योगेश ने कहा कि मृतक के साथ मौजूद हुब्बल्ली आनंद नगर के सादिक (20) और मुनियप्पा (50) ने इम्तियाज की पत्थर से पीट-पीटकर हत्या की। दोनों आरोपी हुब्बल्ली भाग गए हैं, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नवीनीकरण का काम करने आए चार लोग काम चल रहे एक आवासीय मकान में रह रहे थे। घटना के समय आवासीय मकान के दूसरे कोने में सोया हुआ मोइनुद्दीन नामक एक अन्य मजदूर ने घटना की जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम.जगदीश, भटकल डीएसपी महेश के.एम. ने मौके का दौरा कर निरीक्षण लिया।
पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है।
