प्राथमिक स्कूल भवन में ही हाईस्कूल की कक्षाएं
हुब्बल्ली. धारवाड़ तालुक में लोकूर के सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन में प्री-प्राइमरी (एलकेजी, यूकेजी), प्राथमिक और हाई स्कूल की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। स्कूल में कमरों की कमी है और कक्षाएं भी अधूरे दासोह (मिड डे मील) भवन में लग रही हैं।
एलकेजी से दसवीं कक्षा तक 550 छात्र हैं। प्राथमिक विद्यालय में कन्नड़ और अंग्रेजी माध्यम का विभाग है। 15 कमरों में ही कार्यालय सहित सभी कक्षाएं चलानी पड़ रही हैं। इनमें से कुछ कमरों से पानी टपक रहा है। कुछ कमरों में दो-तीन कक्षाएं लग रही हैं।
स्कूल में केवल एक शौचालय है। दूसरे शौचालय का निर्माण कार्य अधूरा है। छात्रों को शौच के लिए स्कूल के बगल में खुली जगह का सहारा लेना पड़ रहा है।
कार्यालय के काम, शिक्षकों के बैठने और शिक्षण सामग्री रखने के लिए केवल एक ही कमरा है। कक्षा 10 में 52 छात्र हैं और कक्षा छोटी है। छोटी परीक्षाएं, प्रतियोगिताएं आदि होने पर छात्रों को गलियारे में बैठाया जाता है।
एक छात्रा ने कहा कि छोटे से कमरे में तंग जगह में बैठना पड़ता है। कुछ जगहों पर पानी टपकता है। पूरे स्कूल को एक ही शौचालय का इस्तेमाल करना पड़ता है।
जानकारी लेकर निरीक्षण करेंगे
लोकूर के स्कूल भवन की स्थिति की जानकारी लेकर उसका निरीक्षण करेंगे। हाई स्कूल को नए भवन में स्थानांतरित करने की कार्रवाई की जाएगी।
–भुवनेश पाटिल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला पंचायत, धारवाड़
हाई स्कूल का उद्घाटन लंबित
हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक एस.एन. हडपद ने बताया कि ईरप्पा और अशोक एगप्पा नरसिंह के परिवार ने हाई स्कूल भवन के निर्माण के लिए एक एकड़ जमीन दान की है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) से 1.35 करोड़ रुपए के अनुदान से गरग मार्ग पर बने इस भवन को एक साल हो गया है। अभी तक इसका उद्घाटन नहीं हुआ है। नए भवन में अब केवल रैंप परिसर का निर्माण और पानी की आपूर्ति का काम बाकी है। इन व्यवस्थाओं को उपलब्ध कर हाई स्कूल को स्थानांतरित किया जाए तो सुविधा होगी।