मैसूरु दशहरा उद्घाटन पर विवाद
हुब्बल्ली. मैसूरु दशहरा महोत्सव के उद्घाटन के लिए लेखिका बानु मुश्ताक को आमंत्रित करने के फैसले का विरोध तेज हो गया है। हिंदू जनजागृति समिति ने राज्य के मुख्यमंत्री तथा कन्नड़ एवं संस्कृति विभाग के मुख्य सचिव को कानूनी नोटिस जारी किया है।
समिति का आरोप है कि बानु मुश्ताक ने पूर्व में भुवनेश्वरी देवी और कन्नड़ ध्वज के लाल-पीले रंग का उपहास किया था तथा मूर्ति पूजा का विरोध करने वाले वक्तव्य दिए थे। इससे हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
समिति के राज्य प्रवक्ता मोहन गौड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति में मांग की कि बानु मुश्ताक को दिए गए आमंत्रण को तुरंत वापस लिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों के भीतर कोई कदम नहीं उठाया गया तो हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की जाएगी।
