गदग. गजेन्द्रगढ़ के समीप राजूर गांव में तुअर के खेत में एक तेंदुए के देखने की किसानों से मिली शिकायत के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार देर रात और मंगलवार को ड्रोन से अभियान चलाया।
राजूर गांव के चंदप्पा होसमनी ने बताया कि सोमवार शाम को जब वे अपने खेत में तुणर की फसल का निरीक्षण कर रहे थे तो उन्होंने एक बड़ा तेंदुआ देखा।
गजेन्द्रगढ़ उप-प्रभागीय वन अधिकारी प्रवीण कुमार सासविहल्ली ने सोमवार रात घटनास्थल का दौरा किया और अभियान चलाया। अंधेरे के कारण अभियान बीच में ही रोक दिया गया और मंगलवार की सुबह ड्रोन का उपयोग करके तुअर के खेत में तेंदुए की खोज की गई। तेंदुए के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। इससे क्षेत्र के किसानों में डर पैदा हुआ है और उन्होंने तेंदुए को जल्द से जल्द पकडऩे की मांग की है।
पिछले कई वर्षों से तालुक की पहाडिय़ों और पहाडिय़ों से सटे गांवों की जमीनों पर तेंदुओं को पालतू पशुओं का शिकार करना आम बात हो गई है। वन विभाग पहले ही दो तेंदुओं को पकड़ चुका है, तथा तेंदुओं के बार-बार दिखने से किसानों में खौफ बढ़ गया है।
गजेन्द्रगढ़ उप-प्रभागीय वन अधिकारी प्रवीण कुमार सासविहल्ली ने बताया कि तेंदुए की उपस्थिति का कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला है। तलाशी अभियान जारी रहेगा।