अज्जमपुर गांव में वन विभाग की कार्रवाई
चिक्कमंगलूरु. अज्जमपुर तालुक के नारणापुर गांव में वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ फंस गया।
शिवय्या नामक व्यक्ति के घर के पास यह पिंजरा लगाया गया था। शुक्रवार रात करीब 12 बजे तेंदुआ उसमें फंस गया। वन विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तेंदुए को सुरक्षित रूप से वहां से हटा दिया।
तेंदुओं का बढ़ता आतंक
अज्जमपुर तालुक के कई गांवों में तेंदुओं की संख्या बढऩे से ग्रामीण दहशत में हैं। लगातार शिकायतों के बाद ग्रामीणों ने तेंदुओं को पकडऩे के लिए पिंजरे लगाने की मांग की है परन्तु वन विभाग के पास फिलहाल केवल चार पिंजरे ही उपलब्ध हैं।