कांग्रेस नेता लिंबिकाई ने कहा
हुब्बल्ली. विधान परिषद के पूर्व सदस्य और कांग्रेस नेता मोहन लिंबिकाई ने कहा कि अच्छा होता अगर कांग्रेस पार्टी धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र से लिंगायतों को टिकट देती। वे भी टिकट के दावेदार थे। सामाजिक न्याय के तहत टिकट किसी और को दिया गया है और वे उम्मीदवार के लिए एक ईमानदार कार्यकर्ता के तौर पर काम करेंगे।
शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लिंबिकाई ने कहा कि धारवाड़ लोकसभा क्षेत्र समेत पूरे राज्य में कांग्रेस पार्टी के जीतने की ज्यादा उम्मीद है। खासकर इस बार लिंगायत कांग्रेस पार्टी के पक्ष में हैं, ये पिछले विधानसभा चुनाव में साबित हो चुका है। कांग्रेस पार्टी से 37 लिंगायत विधायक चुने गए हैं जबकि भाजपा से 17 लिंगायत विधायक चुने गए हैं परन्तु भाजपा ने लोकसभा क्षेत्रों के लिए टिकट आवंटन के मामले में लिंगायतों को अधिक जगह दी है। हमारी पार्टी ने कम दिया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में 37 लिंगायत विधायक चुने जाने के बाद भी कांग्रेस ने लिंगायतों को केवल 5 सीटों पर टिकट दिया है। वही भाजपा ने 17 विधायक चुनने के बावजूद 9 लोकसभा सीटों पर लिंगायतों को टिकट दिया है। यह कैसा न्याय है? पार्टी मंच पर, नेताओं के बीच इस संबंध में जो भी कहना था, वह सब बता दिया है।
