विजयपुर. लोकायुक्त न्यायमूर्ति बी.एस. पाटिल के आदेश पर लोकायुक्त न्यायाधीशों और अधिकारियों की 13 टीमों ने जिलेभर में 10 से 12 अगस्त के बीच 55 कार्यालयों पर अचानक छापेमारी की। इस दौरान सरकारी कार्यालयों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और बिचौलियों की सक्रियता का खुलासा हुआ।
लोकायुक्त के सचिव श्रीनाथ के., न्यायाधीश नरसिंहा एम.वी., ए.वी. पाटिल, एस.एल. पाटिल के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों ने जिले की विभिन्न नगरपालिकाओं, टाउन पंचायत, तहसील कार्यालय, तालुक पंचायत कार्यकारी अधिकारियों के कार्यालय, भूमि अभिलेख सहायक निदेशक कार्यालय, उप-पंजीयक कार्यालय, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के छात्रावास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आबकारी विभाग के कार्यालयों में अचानक जाकर निरीक्षण किया और कई गंभीर खामियां पाईं।
लोकायुक्त एसपी मल्लेश ने बताया कि नगरपालिकाओं और टाउन पंचायत कार्यालयों में ई-खाता आवेदनों को जानबूझकर विलंबित करना और बिचौलियों का हस्तक्षेप सामने आया। तहसील और तालुक कार्यालयों में पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को देर से पेंशन भुगतान, भूमि खाता सुधार कार्य में ढिलाई और समय पर आवेदन निपटान न करने की शिकायतें मिलीं।
समाज कल्याण और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के छात्रावासों में दूषित पानी, घटिया भोजन और मूलभूत सुविधाओं की कमी पाई गई। भूमि अभिलेख सहायक निदेशक कार्यालय में बिना कारण आवेदन खारिज करना और अनावश्यक देरी से निपटान करने की बात सामने आई।
सरकारी अस्पतालों में मियाद खत्म हो चुकी और खत्म होने के कगार पर पहुंची दवाइयों का भंडारण और वितरण पाया गया। उप-पंजीयक कार्यालय में बिचौलियों की अवैध मौजूदगी और कर्मचारियों की ओर से फोन-पे के माध्यम से पैसे लेने के मामले पकड़े गए।
विजयपुर शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय में लेआउट आवेदनों को अवैध रूप से मंजूरी देना और कुछ आवेदनों को निपटान न करना पाया गया। आबकारी कार्यालयों में 10 साल पुराने मादक पदार्थों को नष्ट न कर भंडारण में रखने के मामले मिले।
कोल्हार नगरपालिका क्षेत्र में कचरा निस्तारण वाहनों के लाइसेंस की अवधि खत्म होने के बावजूद उनका उपयोग किया जा रहा था।
कर्तव्य के समय नशे में आए एफडीए
लोकायुक्त एसपी मल्लेश ने बताया कि कोल्हार तहसील कार्यालय के प्रथम श्रेणी सहायक मंजुनाथ कल्लूर को ड्यूटी के दौरान शराब पिया हुआ पाया गया। चिकित्सीय जांच में पुष्टि हुई कि उन्होंने ड्यूटी के समय शराब का सेवन किया था।
