कोप्पल. भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में लोकायुक्त अधिकारियों ने मंगलवार को कोप्पल नगर पालिका अध्यक्ष अमजद पटेल और उनके भाई शकील पटेल के घरों पर छापा मारा।
आरोप है कि पिछले साल 300 से अधिक कामों में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का भ्रष्टाचार हुआ। कुछ शिकायतकर्ताओं ने इस मामले में लोकायुक्त से शिकायत की थी।
लोकायुक्त अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है और उन्होंने बताया कि आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।
