सिद्धरामय्या ने किया सवाल
बीदर. मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने समाज कल्याण मंत्री एससी महादेवप्पा के दलित सीएम वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दलित सीएम के बारे में उन्होंने कहां कहा हैं? डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर ने जो कहा था उसे ट्वीट किया है।
शहर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोकसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बारे में सिद्धरामय्या ने कहा कि दो-तीन दिन में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी हो जाएगी। केंद्रीय चुनाव समिति है। वहां चर्चा के बाद दो-तीन दिन में इसे जारी किया जाएगा।
रामेश्वरम केपे बम ब्लास्ट के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम सिद्धरामय्या ने कहा कि हमारी पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। एनआईए के अधिकारी जांच कर रहे हैं। एनआईए, पुलिस बहुत गंभीरता से तलाश रही है। उन्हें कुछ अहम सुराग मिले हैं जिन्हें मैं यहां नहीं बता सकता।
