महागणपति मूर्ति विसर्जन 13 सितंबर कोचित्रदुर्ग में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी टी. वेंकटेश।

4 लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद

शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा और आपात स्थिति के लिए जिला प्रशासन ने बनाया विशेष टीम

ट्रैफिक और ध्वनि नियमों पर विशेष ध्यान

चित्रदुर्ग. नगर में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की ओर से स्थापित महागणपति मूर्ति का विसर्जन समारोह 13 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इसके अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें 4 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

जिलाधिकारी टी. वेंकटेश ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में कहा कि विसर्जन कार्य सुगम और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो, इसके लिए पुलिस विभाग के साथ समन्वय कर अग्निशमन, स्वास्थ्य, बेस्कॉम, नगर पालिका, गृह सुरक्षा दल और अन्य विभागों के अधिकारियों को शामिल करते हुए त्वरित प्रतिक्रिया टीम बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न अधिकारी और तहसीलदार समन्वय के लिए नियुक्त किए जाएंगे। किसी भी आपदा की स्थिति में कार्य योजना तैयार करनी चाहिए और डी.जे. निषेध आदेश का पालन सुनिश्चित करना चाहिए। निर्धारित डेसिबल से अधिक ध्वनि वर्धक का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।

ट्रैफिक और सुरक्षा

जिलाधिकारी ने कहा कि शोभायात्रा मार्ग पर पूरी तरह से वाहन रोक लगाया जाएगा। इसके लिए एक दिन पहले से बैरिकेडिंग की जाएगी और प्रवेश/निर्गमन मार्ग चिन्हित किए जाएंगे। आवश्यक स्थानों पर वॉच टावर और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था पूरी की जाएगी।

जिला पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार बंडारू ने कहा कि 4 लाख से अधिक लोगों की भीड़ के चलते किसी भी प्रकार की घातक घटना जैसे धक्का-मुक्की, मेडिकल इमरजेंसी, विद्युत या अग्नि दुर्घटना होने पर पुलिस, जिला प्रशासन, आपात सेवा विभाग और स्वयंसेवकों के सहयोग से स्थिति नियंत्रित की जाएगी।

चिकित्सा और अन्य व्यवस्थाएं

शोभायात्रा मार्ग पर आवश्यक स्थानों पर अस्थायी मेडिकल सेंटर स्थापित किए जाएंगे। यहां डॉक्टर, नर्स और एम्बुलेंस सहित प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध रहेगी। चंद्रवल्ली झील के विसर्जन स्थल पर सडक़ किनारे लगे पेड़ और रुकावटें हटाई जाएंगी। शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लागू की जाएगी।

बैठक में अतिरिक्त जिलाधिकारी बी.टी. कुमारस्वामी, एएसपी शिवकुमार, उपविभागीय अधिकारी महबूब जिलानी खुरेशी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भरत एम. कालेसिंघे, परिवहन विभागीय नियंत्रण अधिकारी वेंकटेश, नगर पालिका आयुक्त एस. लक्ष्मी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *