मीडिया को दी है जनता की आवाज उठाने की शक्तिबीदर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और कर्नाटक मीडिया अकादमी की ओर से कल्याण कर्नाटक क्षेत्र के पत्रकारों के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन करते हुए राज्य के वन एवं बीदर जिले के प्रभारी मंत्री ईश्वर खंड्रे।

मंत्री ईश्वर खंड्रे ने कहा

बीदर. राज्य के वन एवं बीदर जिले के प्रभारी मंत्री ईश्वर खंड्रे ने कहा कि जनता की आवाज उठाने की शक्ति मीडिया को दी जाती है। यह न केवल विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका का संदेश जनता तक पहुंचाता है, बल्कि इन संस्थाओं की कमियों को उजागर कर सुधार की दिशा में भी मार्गदर्शन करता है।

वे बीदर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और कर्नाटक मीडिया अकादमी की ओर से कल्याण कर्नाटक क्षेत्र के पत्रकारों के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रहे थे।

मंत्री ने कहा कि प्रकृति की रक्षा और संवर्धन हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। ऑक्सीजन हमारे जीवन की संजीवनी है और भावी पीढिय़ों को इसकी कमी न हो, इस उद्देश्य से राज्यभर में 15 करोड़ पौधे लगाए गए हैं, जिनमें से बीदर जिले में 35 लाख पौधरोपण पिछले दो वर्षों में हुआ है। बल्लारी और विजयनगर को छोडक़र, कल्याण कर्नाटक के बाकी पांच जिलों में हरित आवरण बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने मीडिया से सच्चाई के साथ निडर पत्रकारिता करने की अपील करते हुए कहा कि प्रिंट मीडिया ने आज भी अपनी विश्वसनीयता बनाए रखी है। मीडिया को निरंतर अध्ययन करते रहना चाहिए। समाचारों की सटीकता और स्पष्टता अत्यंत आवश्यक है।

मंत्री खंड्रे ने सुझाव दिया कि बीदर में मीडिया प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के लिए जमीन दी जा सकती है, ताकि स्थानीय पत्रकारों को कौशल विकास का अवसर मिल सके।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी शिल्पा शर्मा, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. गिरीश बडोले, गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डॉ. सरदार बलबीर सिंह, मीडिया अकादमी की सचिव सहना, सदस्य रश्मि, अब्बास मुल्ला, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक जडियप्पा, सहायक निदेशक मंजुनाथ सुलोल्ली सहित कल्याण कर्नाटक क्षेत्र के 200 से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया था।

कर्नाटक मीडिया अकादमी की अध्यक्ष आयशा खानम ने स्वागत किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *