डॉ. शरण प्रकाश पाटिल ने दी सलाह
कलबुर्गी में कचकॉन-2025 का शुभारंभ
राज्य में 25 मेडिकल कॉलेज
कलबुर्गी में चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल खोलने की योजना
कलबुर्गी. चिकित्सा शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल ने कहा कि जिले के सभी चिकित्सा कर्मचारियों को जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में पूरी ईमानदारी से काम करना चाहिए। मानवता की भावना से ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।
कलबुर्गी में आयोजित 35वें राज्य स्तरीय कचकॉन-2025 सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में डॉ. शरण प्रकाश पाटिल ने स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने, समुदाय आधारित संस्थानों को बढ़ावा देने और चिकित्सा क्षेत्र में सकारात्मक सोच विकसित करने पर जोर दिया।
मंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक 25 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा चुके हैं। वर्तमान में केवल बेंगलूरु में इंदिरा गांधी बच्चों का अस्पताल है, जबकि सरकार जल्द ही कलबुर्गी में भी अत्याधुनिक बच्चों का अस्पताल शुरू करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भी खोले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कलबुर्गी को हेल्थ हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। किद्वाई अस्पताल को क्षेत्रीय देखभाल केंद्र बनाने की प्रक्रिया जारी है और निम्हांस स्तर का अस्पताल भी शुरू करने की योजना है। इससे कल्याण-कर्नाटक क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
कार्यक्रम में गिम्स के प्राचार्य डॉ. गुरुराज एन.ए. ने छात्रों व व्याख्याताओं की मेहनत की सराहना की। मुख्य वक्ता एम्स दिल्ली के प्राध्यापक डॉ. आनंद कृष्णन ने मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों पर चिंता जताते हुए मेडिकल अधिकारियों से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
इस अवसर पर समुदाय स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई लोगों को सम्मानित किया गया और 11 विशेषज्ञों को “लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड” प्रदान किया गया।

