मेगा एमएसएमई क्रेडिट आउटरीच कैंप का आयोजनहुब्बल्ली में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से आयोजित मेगा एमएसएमई क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में ऋण का चेक वितरित करते बैंक अधिकारी।

28.50 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित

ग्राहक संतुष्टि और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने पर जोर

हुब्बल्ली. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय हुब्बल्ली की ओर से मेगा एमएसएमई क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय कार्यालय, मुंबई के महाप्रबंधक (मु.जो.अ.) डॉ. भास्कर जी. ने की। क्षेत्रीय प्रमुख दोड्ड रंगप्पा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

28.50 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत

कैंप में दावणगेरे, शहापुर, हुब्बल्ली, गोकाक, धारवाड़, शिवमोग्गा, चित्रदुर्ग, गदग और बल्लारी शाखाओं के ग्राहकों को विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों के लिए ऋण सुविधाओं के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर कुल 28.50 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई।

ग्राहक संतुष्टि पर जोर

महाप्रबंधक डॉ. भास्कर जी. ने ग्राहक संतुष्टि और सेवाओं की समय पर डिलीवरी के महत्व पर बल दिया। उन्होंने ईएसजी वातावरण को बढ़ावा देने की दिशा में सौर ऊर्जा उत्पादों को प्रोत्साहन देने वाले एक उद्यमी ग्राहक की विशेष प्रशंसा की।

बैंकिंग उत्पादों की जानकारी

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्राहकों को बैंक के विभिन्न ऋण एवं जमा उत्पादों की जानकारी भी दी गई और उन्हें अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *