दो मेडिकल छात्रों की दर्दनाक मौत
शिवमोग्गा. शहर के सर्किट हाउस सर्कल के पास बुधवार सुबह हुई भीषण दुर्घटना में दो मेडिकल छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। नंदिनी दूध ढोने वाला वाहन और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हुई।
मृतकों की पहचान उडुपी निवासी आदित्य (22) और चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर निवासी संदीप (22) के तौर पर की गई है। दोनों शिवमोग्गा स्थित सिम्स मेडिकल कॉलेज के तृतीय वर्ष के छात्र थे।
यह हादसा सुबह लगभग 5.15 बजे हुआ। टक्कर के दौरान वाहन से दूध के पैकेट से भरे क्रेट सडक़ पर गिर पड़े, जिससे चारों ओर दूध फैल गया।
घटना की सूचना मिलते ही पश्चिम यातायात पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। हादसे के संबंध में और जानकारी सामने आनी बाकी है।
