कलबुर्गी. चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल ने रविवार को कलबुर्गी जिले के सेडम तालुक के मुधोल गांव स्थित इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और कुछ देर तक आवासीय विद्यालय के छात्रों से बातचीत की।
उन्होंने विद्यार्थियों से आवासीय विद्यालय की व्यवस्था और शिक्षण के बारे में जानकारी ली और उनकी शिक्षा की गुणवत्ता की भी जांच की।
इस दौरान मंत्री ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन सुबह शारीरिक व्यायाम के साथ-साथ समाचार पत्र पढऩे की आदत डालने की सलाह दी।
इस अवसर पर विद्यालय के कर्मचारी, तालुक प्रशासन और विद्यार्थी उपस्थित थे।