बारिश से मूंग-उड़द की फसल चौपट, किसानों को लाखों की हानिहुब्बल्ली तालुक के कोलिवाड़ गांव में एक खेत किनारे कटाई कर संग्रह की गई मूंग का जायजा लेते कृषि विभाग अधिकारी।

औसत से 12 प्रतिशत अधिक बारिश

हुब्बल्ली. तालुक के शिरगुप्पी गांव के किसान महाबलेश्वर वाय. अण्णिगेरी की पीड़ा आज जिले के अधिकांश किसानों की कहानी बन चुकी है। उन्होंने 55 एकड़ में मूंग की बुवाई की थी परन्तु कटाई के समय हुई भारी बारिश से लगभग 80 फीसदी फसल नष्ट हो गई। करीब 5 लाख रुपए खर्च करने के बावजूद 300 क्विंटल की जगह मात्र 50 क्विंटल उपज ही मिली जिससे किसानों की हालत बेहद चिंताजनक है।

मंडी में भी दाम नहीं

अण्णिगेरी का कहना है कि फसल का दाम मिल ही नहीं रहा। जहां प्रति क्विंटल 8,000 रुपए मिलना चाहिए था, वहां अब कीमत 1,500 से 3,500 तक गिर गई है। मेहनत और लागत वसूल नहीं हो पा रही है।

इसी तरह कोलिवाड़ के किसान सुभाष बूदिहाल ने बताया कि 20 एकड़ में मूंग बोया था। 100 क्विंटल उपज की उम्मीद थी, परन्तु बारिश से सिर्फ 20 क्विंटल ही मिला। 2.50 लाख रुपए का खर्च हुआ, परन्तु 50 हजार रुपए भी वापस नहीं मिलेगा।

जिले में व्यापक नुकसान

कृषि विभाग की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, धारवाड़ जिले में कुल 88,970 हेक्टेयर फसल को नुकसान हुआ है। इसमें 78,384 हेक्टेयर मूंग और 10,586 हेक्टेयर उडद की फसल शामिल है। नवलगुंद, हुब्बल्ली, अण्णिगेरी और कुंदगोल तालुकों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

औसत से 12 प्रतिशत ज्यादा बारिश

कृषि मौसम विशेषज्ञ डॉ. रवी पाटिल ने बताया कि 1 जून से 2 सितंबर तक जिले में औसतन 400 मिमी बारिश होनी थी, जबकि 449 मिमी हुई। यानी 12 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई।

बहुत दुख हुआ है

कोलिवाड़ गांव के किसान मैलारप्पा गंगोजी ने कहा कि 35 एकड़ में मूंग बोया था, 200 क्विंटल की उम्मीद थी, परन्तु सिर्फ 45 क्विंटल ही मिला। 1 लाख भी वापस नहीं आएगा। बहुत दुख हुआ है।

फसल प्रभावित हुई है

ज्वार, मक्का, तुअर, लोबा, मूंगफली जैसी फसलों को नुकसान नहीं हुआ है। केवल अगस्त में कटाई के समय तैयार हुई मूंग और उडद की फसल प्रभावित हुई है।
मल्लिकार्जुन अंतरवल्ली, संयुक्त कृषि निदेशक

तालुकवार बारिश का हाल (मिमी)

तालुक — औसत — हुई बारिश
धारवाड़ — 380.9 — 420.3 (10 प्रतिशत अधिक)
हुब्बल्ली — 383.6 — 399.0 (4 प्रतिशत अधिक)
कुंदगोल — 285.0 — 410.4 (44 प्रतिशत अधिक)
नवलगुंद — 236.4 — 471.6 (99 प्रतिशत अधिक)
अण्णिगेरी — 264.1 — 397.1 (50 प्रतिशत अधिक)

कृषि फसलों को हुए नुकसान का विवरण (हेक्टेयर-वार)

तालुक — फसलें — मूंग — उडद — कुल
धारवाड़ — 8968.60 — 7941.61 — 16910.21
हुब्बल्ली — 17805.79 — 192.53 — 17998.32
हुब्बल्ली शहर — 1104.39 — 198.90 — 1303.29
नवलगुंद — 23584.42 — 409.56 — 23993.98
अण्णिगेरी — 15135.82 — 189.05 — 15324.87
कुंदगोल — 11785.92 — 1654.31 — 13440.23
कुल — 78384.94 — 10585.96 — 88970.90
(सूचना: धारवाड़ जिला कृषि विभाग)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *