अजान प्रतियोगिता में 30 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

इलकल (बागलकोट). ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की ओर से शहर के ताज ग्राउंड में अजान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

इसमें बच्चे, युवा और बड़ों समेत 30 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

इस मौके पर रही। अंजुमन संस्था के अध्यक्ष उस्मानगनी हुमनाबाद की अध्यक्षता में आयोजित अजान प्रतियोगिता में आरीफ तडकल प्रथम स्थान पर रहे और इन्हें दस हजार रुपए का नकद पुरस्कार से नवाजा गया। व्दितीय स्थान पर रियाज पटेल रहे और इन्हें पांच हजार रुपए, तृतीय स्थान पर हाफीज हुसैन तटगार रहे और इन्हें पच्चीस सौ रुपए पुरस्कार से नवाजा गया। निर्णायक धार्मिक विद्वान खारी असलमसाब थे।

सेवानिवृत्त प्राचार्य बहाउद्दीन काजी, बाशा हुणचगी, हैदरसाब हळ्ळी, गुडूसाब वेंकटापुर, दौलत तेली, इरफान वेंकटापुर, फारूख उमरी, इसाक हणगी समेत काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *